दिल्ली में जलभराव और बीमारियों के बढ़ते प्रकोप को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा है। पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की ओर से मानसून से पहले यह दावा किया गया था कि इस बार दिल्ली में जलभराव की समस्या नहीं होगी, लेकिन बारिश होते ही शहर के हालात सामने हैं।
सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि दिल्ली की कई कॉलोनियों और सड़कों पर जलभराव की स्थिति गंभीर है, फिर भी भाजपा के मंत्री और नेता यह कहते नजर आ रहे हैं कि कहीं कोई समस्या नहीं है। उन्होंने मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि इस साल राजधानी में मलेरिया के मामलों ने पिछले एक दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो यह दर्शाता है कि जलभराव व्यापक है और उसकी वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है।
उन्होंने भाजपा नेताओं से अपील करते हुए कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है। “दिल्ली की जनता ने 27 साल बाद भाजपा को सत्ता में लौटाया है। 1993 से 1998 तक के शासनकाल में तीन-तीन मुख्यमंत्री बदले गए थे और अब फिर वही दुर्गति देखने को मिल रही है,” भारद्वाज ने कहा।
सरकारी विभागों में तालमेल की कमी: संजीव झा
वहीं, बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट तक ने जलभराव की समस्या पर टिप्पणी करते हुए सरकार के विभागों में आपसी समन्वय की कमी को उजागर किया है। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि “डबल इंजन सरकार की बात करने वाली पार्टी के पास आज दिल्ली में चारों इंजन हैं, लेकिन तालमेल के अभाव के कारण जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।”
संजीव झा ने कहा कि केवल सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने से काम नहीं चलेगा, वास्तविक स्तर पर गंभीरता से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि मलेरिया के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, वे बेहद चिंताजनक हैं और इस पर सरकार को पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करनी चाहिए।
विधायक ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जलभराव और मच्छरजनित रोगों के मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया, तो आगामी 4 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में आम आदमी पार्टी इस विषय को पूरी ताकत के साथ उठाएगी।