नई दिल्ली: दिल्ली के पालम इलाके में 4 अक्टूबर की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब स्कूटी टकराने के मामूली विवाद में दिव्यांग कार चालक ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान साध नगर के 30 वर्षीय कपिल शर्मा के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, रात 9.30 बजे स्थानीय थाना को सूचना मिली कि साध नगर में एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि घायल युवक को लोग इंदिरा गांधी अस्पताल ले जा चुके थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के चश्मदीद ने पुलिस को बताया कि स्कूटी सवार को कार चालक ने पीटा और कार लेकर मौके से भाग गया। चश्मदीद ने भागते समय मोबाइल से ली गई कार की फोटो पुलिस को दी। फोटो और कार नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान साध नगर निवासी 24 वर्षीय करण अरोड़ा के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपी को नजफगढ़ से गिरफ्तार किया। करण जन्म से 65 प्रतिशत दिव्यांग है और बोल व सुन नहीं सकता। पूछताछ में दुभाषिए की मदद से पता चला कि कार टकराने के बाद मृतक और आरोपी के बीच बहस हुई। कपिल ने अपमानजनक इशारे किए, जिस पर गुस्साए करण ने उसकी छाती पर कई मुक्के मारे। युवक बेहोश होकर गिर गया और उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी की कार जब्त कर ली है। करण गुरुग्राम, हरियाणा के एक क्लब में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।