नई दिल्ली। राजधानी की मंडोली जेल से सनसनीखेज मामला सामने आया है। पश्चिमी यूपी का कुख्यात गैंगस्टर सलमान त्यागी शनिवार को अपने सेल में मृत पाया गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि उसने बेडशीट से फांसी लगाकर आत्महत्या की। त्यागी का शव सेल के भीतर ही बरामद हुआ।
सलमान त्यागी हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामलों में आरोपित था और मकोका के तहत जेल में बंद था। वह कभी नीरज बवाना गैंग से जुड़ा रहा और बाद में लॉरेंस बिश्नोई के लिए भी काम करने लगा। फिलहाल पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।
परिजनों को दी गई सूचना, पुलिस कर रही गहराई से जांच
पुलिस ने उसके परिवार को मौत की जानकारी दे दी है। साथ ही यह भी पड़ताल की जा रही है कि मामला आत्महत्या का है या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि सीसीटीवी कैमरों से लैस इस हाई सिक्योरिटी जेल में सलमान ने फांसी कैसे लगा ली।
जेल से भी चला रहा था आपराधिक गतिविधियां
बताया जाता है कि पिछले वर्ष सलमान ने जेल से ही 50 लाख रुपये की फिरौती के लिए वेस्ट दिल्ली के दो व्यापारियों पर गोली चलवाई थी। इस वारदात के पीछे उसका मकसद लॉरेंस बिश्नोई गैंग में जगह बनाना था। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि मौत की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।