गुरुग्राम: ₹10 किराए के विवाद में ऑटो चालक की हत्या, दो और गिरफ्तार

गुरुग्राम। ₹10 के किराए को लेकर हुए विवाद में ऑटो चालक विपिन की हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले 10 अगस्त को रवि नगर पेट्रोल पंप के पास हुई इस घटना में दो अन्य युवक गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

मृतक की पहचान कन्नौज (उत्तर प्रदेश) के वारापुर निवासी 19 वर्षीय विपिन के रूप में हुई थी। पुलिस के अनुसार, किराए को लेकर हुए झगड़े के बाद आधा दर्जन से अधिक युवकों ने लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई की थी। परिवार के लोग बचाने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी देकर हमलावर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल विपिन का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां 16 अगस्त को उसकी मौत हो गई।

घटना में अब तक कुल चार आरोपी पकड़े जा चुके हैं। मंगलवार को गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान खेडक़ी माजरा निवासी नेत्रपाल (25) और पदम (20) के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने उनके पास से एक डंडा भी बरामद किया है।

एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब बाकी फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here