दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में सोमवार शाम एक कार में जोरदार धमाका हुआ, जिससे कार में आग लग गई और आसपास खड़ी तीन-चार अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने धमाके की भयावहता बयां की। अयूब रहमान ने बताया, "मैं अपनी दुकान पर बैठा था, अचानक तेज धमाका हुआ। मैं तीन बार गिरा और भागकर सुरक्षित स्थान पर आया। कई लोग भी इधर-उधर भाग रहे थे।"
एक अन्य स्थानीय ने बताया, "धमाका इतना तेज था कि दूर से इंसान के अंग नजर आए। आसपास खड़े वाहनों के परखच्चे उड़ गए।" रोहिणी के अतुल कश्यप ने कहा, "मैं धमाके के सामने था। एक सिर हवा में उछला और दूर जाकर गिरा। इसके बाद आग और भगदड़ मच गई।"#WATCH | Delhi: "I never heard such a loud explosion ever in my life. I fell three times due to the explosion. It felt as if we were all going to die..." said a local shopkeeper to ANI https://t.co/mNFJMPex0i pic.twitter.com/KQcbOYYNu6
— ANI (@ANI) November 10, 2025
घटना के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से संपर्क किया। एनएसजी, एनआईए और फोरेंसिक टीमों को मौके पर भेजा गया। सीआरपीएफ के डीआईजी किशोर प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
हालांकि पुलिस ने अभी तक धमाके के कारणों और जिम्मेदारों के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं।