दिल्ली-एनसीआर में जोरदार बारिश, दोपहर में छाया अंधेरा; येलो अलर्ट जारी

दिल्ली समेत में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर में दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया और रोशनी कम होने से दिन में ही अंधेरा छा गया। वहीं, सुबह के समय नोएडा और गाजियाबाद में हल्की बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जो अगले 4-5 दिनों तक दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश ला सकता है। दोपहर में मंदिर मार्ग पर अचानक हुई तेज बारिश ने कामकाजी लोगों और स्कूल से लौट रहे बच्चों के लिए मुश्किलें पैदा कर दी।

अगस्त में मौसम ने बनाए नए रिकॉर्ड
इस साल अगस्त में दिल्ली में कई मौसम रिकॉर्ड टूटे हैं। वर्षा और औसत तापमान दोनों ही मामलों में यह अगस्त 13 साल में सबसे ठंडा रहा। इस दौरान राजधानी में 2010 के बाद सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई। रविवार शाम तक 480.81 मिमी वर्षा हुई, जो अगस्त 2010 के 455.1 मिमी के बाद सबसे ज्यादा है। अगस्त 1961 में दर्ज 583.3 मिमी बारिश का ऑल टाइम रिकॉर्ड अब भी कायम है।

अगस्त में 14 दिन बारिश हुई और इसके कारण औसत मासिक अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो 2012 के 33.1 डिग्री के बाद 13 साल में सबसे कम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here