दिल्ली में आज इमामों की अहम बैठक, मोहन भागवत की मौजूदगी की संभावना

दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में गुरुवार को ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन (AIIO) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें देशभर से प्रमुख इमामों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े मुस्लिम मंच के प्रमुख इंद्रेश कुमार और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष के भाग लेने की संभावना है। इसके साथ ही आरएसएस के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रह सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, संघ प्रमुख मोहन भागवत की भागीदारी भी इस बैठक में हो सकती है।

देशभर के इमामों का प्रतिनिधित्व करने वाला संगठन

AIIO देश के लगभग पांच लाख इमामों का प्रतिनिधित्व करता है और दो करोड़ से अधिक मुस्लिम समुदाय को धार्मिक मार्गदर्शन प्रदान करता है। संगठन के प्रमुख, मुख्य इमाम डॉ. उमर अहमद इलियासी, विभिन्न धर्मों के बीच सौहार्द और शांति की स्थापना हेतु सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।

बैठक का उद्देश्य और एजेंडा

हरियाणा भवन में सुबह 9 बजे शुरू होने वाली इस बैठक का मुख्य उद्देश्य इमामों के बीच समन्वय, सहयोग और एकता को बढ़ावा देना है। साथ ही, भारतीय मुसलमानों से जुड़े धार्मिक व सामाजिक मुद्दों पर चर्चा कर समाधान की दिशा तय करना भी एजेंडे में शामिल है। अंतरधार्मिक संवाद को प्रोत्साहित करने के साथ सांस्कृतिक और सामाजिक प्रगति के लिए कार्य योजना पर भी विचार किया जाएगा। सुरक्षा कारणों से आम लोगों की भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट रुख

मुख्य इमाम डॉ. उमर अहमद इलियासी हाल के समय में अपने स्पष्ट और साहसिक बयानों के लिए चर्चा में रहे हैं। उन्होंने हाल ही में आतंकवाद के खिलाफ एक फतवा जारी करते हुए स्पष्ट किया था कि भारत में मारे गए किसी भी आतंकी के जनाजे में नमाज अदा न की जाए। उनका कहना है कि आतंकी इस्लाम का नाम लेकर उसका दुरुपयोग करते हैं।

यह फतवा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद जारी किया गया था। इसमें उन्होंने यह भी अपील की थी कि आतंकी संगठन अपने नाम से इस्लामिक शब्दों को हटाएं—जैसे जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा, क्योंकि इनका इस्लाम से कोई संबंध नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here