उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा क्षेत्र में शनिवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब दो हथियारबंद बदमाशों ने एक गोदाम में मौजूद बुजुर्ग महिला से लूटपाट की। वारदात प्लास्टिक उत्पादों के एक गोदाम में हुई, जो पीड़िता के बेटे का है। दोनों हमलावर महिला को चाकू और पिस्तौल दिखाकर लगभग 70 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
पीड़िता मंजू देवी ने बताया कि घटना के वक्त उनका बेटा वॉशरूम गया हुआ था और वह अकेली गोदाम में बैठी थीं। उन्हें झपकी आने लगी थी, तभी किसी हलचल से उनकी नींद खुली। उन्होंने देखा कि दो युवक अंदर घुसे हैं, जिनके पास चाकू और पिस्तौल जैसे हथियार थे। उन्होंने गर्दन पर चाकू सटाकर नकदी की मांग की। मंजू देवी ने बताया, “मैंने विरोध किया, उनसे मास्क हटाने को कहा, लेकिन उन्होंने चेहरा नहीं दिखाया। मैं अंतिम क्षण तक टकराती रही, लेकिन वे बिक्री के 70 हजार रुपये लेकर चले गए।”
प्रेम संबंध में बाधा बना पति, पत्नी ने देवर के साथ मिलकर की हत्या
दिल्ली के द्वारका से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां सुष्मिता देवी नामक महिला ने अपने देवर और प्रेमी राहुल के साथ मिलकर पति करण देव की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में जांच जारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों के फोन से मिली चैट्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि हत्या एक पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा थी। पुलिस ने कहा कि अब मामले को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाकर उन्हें सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी।
यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है, और स्थानीय लोगों ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।