इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस साल के अंत में होने वाले अपने भारत दौरे को सुरक्षा कारणों के चलते पुनः स्थगित कर दिया है। दिल्ली में हाल ही में हुए ब्लास्ट और बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बीच यह कदम उठाया गया।
सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद नेतन्याहू का दौरा अगले साल नई तारीख पर शेड्यूल किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस दौरे के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें और वार्ता आयोजित होने वाली थीं।
यह पहला मौका नहीं है जब नेतन्याहू का भारत दौरा टला हो। सितंबर में उन्हें एक दिवसीय दौरे पर आने का कार्यक्रम था, लेकिन इज़राइल में चुनाव के कारण दौरा रद्द करना पड़ा। अप्रैल में भी ऐसे ही बदलाव देखने को मिले थे।
इतिहास पर नजर डालें तो नेतन्याहू जनवरी 2018 में भारत आए थे, जबकि पीएम मोदी 2017 में इज़राइल गए थे। दोनों नेताओं की मित्रवत और घनिष्ठ राजनयिक केमिस्ट्री की चर्चाएँ मीडिया में अक्सर होती रहती हैं।
इस बार का दौरा भी नेतन्याहू की वैश्विक कूटनीतिक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा था। हाल ही में उनकी पार्टी ने पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तस्वीरें साझा की थीं, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी राजनीतिक ताकत का संकेत थी।