दिल्ली। अमेरिका से प्रत्यर्पित लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद एनआईए ने उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया, जहाँ से कोर्ट ने उन्हें 11 दिन की एनआईए रिमांड पर भेज दिया। अनमोल को एनआईए मुख्यालय में रखा गया है।
अनमोल बिश्नोई पर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या, 2024 में सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग, और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस से जुड़े होने के आरोप हैं। एनआईए ने उसकी कस्टडी के लिए कोर्ट से 15 दिन की मांग की थी।
अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित
एनआईए ने बताया कि अनमोल बिश्नोई को अमेरिका ने मंगलवार को भारत प्रत्यर्पित किया। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही एनआईए की टीम ने उसे पकड़ लिया। वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य है और कई राज्यों में वांछित था।
अपराध और आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त
जांच में सामने आया कि अनमोल ने लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क के लिए अमेरिका से आतंकवादी गतिविधियाँ संचालित कीं और अपने गुर्गों को जमीनी स्तर पर इस्तेमाल किया। इसके अलावा वह जबरन वसूली और विदेशी धन प्रवाह को भारत में अवैध गतिविधियों के लिए प्रयोग करने में भी शामिल था। एनआईए इस गिरोह के आतंकवादी और गैंगस्टर नेटवर्क को खत्म करने के प्रयासों में जुटी है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या
अनमोल को मुख्य साजिशकर्ता मानते हुए, एनआईए ने बताया कि उन्होंने 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा स्थित बाबा सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या करने की योजना बनाई थी। सलमान खान के साथ बाबा सिद्दीकी के करीबी रिश्ते को इसका कारण बताया गया।
सिद्धू मूसेवाला मर्डर में भी है कनेक्शन
अनमोल बिश्नोई ने 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी सहयोग किया था। पंजाब पुलिस की जांच में पता चला कि लॉरेंस और उसके परिवार ने तिहाड़ जेल से ही इस हत्या की साजिश रची थी।
सलमान खान पर हमला
14 अप्रैल 2024 को मुंबई में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई गोलीबारी की घटना में भी अनमोल की संलिप्तता सामने आई। चार्जशीट के अनुसार, उसने शूटरों को ऑडियो संदेश भेजकर हमला करने के लिए उकसाया था।
बिश्नोई गैंग और सलमान खान का पुराना विवाद
बिश्नोई गैंग और सलमान खान के बीच विवाद 1998 के काले हिरण शिकार मामले से शुरू हुआ। उस समय सलमान खान के खिलाफ बिश्नोई समाज ने शिकायत दर्ज करवाई थी और अदालत ने उन्हें पांच साल की सजा सुनाई थी, जो बाद में रद्द कर दी गई।
एनआईए अब अनमोल बिश्नोई की पूछताछ के जरिए उसके नेटवर्क और अपराधों के सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।