पटना। एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर चल रही सियासी चर्चाओं के बीच हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने अपनी 15 सीटों की सूची भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दी है। पार्टी के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर अपनी मांगों से अवगत कराया।
मांझी ने स्पष्ट किया कि हम अपनी पिछली जीत वाली सीटों को किसी भी हालत में छोड़ने को तैयार नहीं हैं। पिछले चुनाव में हम ने सात सीटों पर चुनाव लड़ा था और जमुई की सिकंदरा तथा गया की बाराचट्टी, टिकारी और इमामगंज सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस बार लोजपा (राजद) की एनडीए में एंट्री से सीटों का गणित जटिल हो गया है।
सूत्रों के अनुसार, चिराग पासवान की लोजपा (रा) हम की कुछ जीती हुई सीटें मांग रही है, जिसमें इमामगंज और सिकंदरा शामिल हैं। हालांकि हम ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इन सीटों पर कोई समझौता नहीं होगा। मांझी ने अपनी 15 सीटों की सूची में गया की बाराचट्टी, टिकारी, इमामगंज, गुरारू, अतरी और बोधगया समेत जहानाबाद, औरंगाबाद और पूर्णिया की कुछ सीटें शामिल की हैं।
तेवर कभी नरम, कभी गरम
एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर हम के तेवर कभी नरम तो कभी गरम दिखाई दे रहे हैं। असम से लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में मांझी ने कहा, "सीट शेयरिंग पर अभी फैसला होना है। एनडीए के नेता-पार्टनर दिल्ली में बैठे हैं, हम पीछे से जा रहे हैं। जितनी सीटें मिलेंगी, उसी पर चुनाव लड़ेंगे।"
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश पांडेय ने कहा कि पार्टी ने एनडीए नेतृत्व को अपनी मांगों से अवगत करा दिया है और सभी विकल्प खुले हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि बैठकों के दौर के बाद जल्द सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
इस बार हम ने अपने दावे और रणनीति स्पष्ट कर दी है, जिससे एनडीए में सीट बंटवारे की प्रक्रिया और राजनीतिक समीकरण और जटिल हो गए हैं।