राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। 15 अगस्त को लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इस मौके पर सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न हो, इसके लिए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पिछले कई दिनों से मॉक ड्रिल कर रही हैं।
दिल्ली पुलिस ने 13 अगस्त को लाल किले पर होने वाली फुल-ड्रेस रिहर्सल के मद्देनज़र ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। रिहर्सल के दौरान सुबह 4 बजे से 10 बजे तक राजधानी के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रभावित रहेगा।
लाल किले के आसपास आवागमन बंद
ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे सुबह 4 से 10 बजे के बीच लाल किले के आसपास के क्षेत्रों से बचें, क्योंकि इस दौरान कई सड़कें आम वाहनों के लिए बंद रहेंगी। केवल पासधारक वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होगी।
ये सड़कें रहेंगी बंद
- नेताजी सुभाष मार्ग (दिल्ली गेट से छता रेल तक)
- लोथियन रोड (जीपीओ से छता रेल तक)
- एसपी मुखर्जी मार्ग (एच. सी. सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक)
- चांदनी चौक रोड (फव्वारा चौक से लाल किला तक)
- निषाद राज मार्ग (रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक)
भारी वाहनों पर रोक
12 अगस्त की रात 12 बजे से 13 अगस्त सुबह 11 बजे तक निजामुद्दीन पुल से वजीराबाद पुल के बीच मालवाहक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इसी अवधि में महाराणा प्रताप ISBT से सराय काले खां ISBT के बीच चलने वाली अंतरराज्यीय बस सेवाएं भी स्थगित रहेंगी।
मेट्रो में सख्त जांच
दिल्ली मेट्रो के किसी भी स्टेशन को बंद करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है, लेकिन स्वतंत्रता दिवस से पहले सभी स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। CISF यात्रियों की जांच और सख्ती से करेगी, जिसके चलते पीक आवर्स में कुछ स्टेशनों पर लंबी कतारें लग सकती हैं।