नरेश बालियान को कोर्ट से राहत, हफ्ते में एक बार परिवार से कर सकेंगे फोन पर बात

नई दिल्ली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक नरेश बालियान को जेल में रहते हुए सप्ताह में एक बार पांच मिनट के लिए अपने परिजनों से ई-मुलाकात और फोन पर बातचीत की इजाज़त दे दी है। बालियान इस समय मकोका (MCOCA) के तहत दर्ज एक संगठित अपराध के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।

उन पर आरोप है कि उनका संबंध कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू द्वारा संचालित अपराध सिंडिकेट से है।

कौन हैं नरेश बालियान?

नरेश बालियान, उत्तम नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक रह चुके हैं। उन्होंने 2015 में आप के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा में प्रवेश किया था। राजनीति में उनकी शुरुआत निगम चुनाव से हुई थी। शुरुआत में कांग्रेस से जुड़े रहे बालियान ने 2012 में पार्टी से टिकट न मिलने पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नवादा वार्ड से जीत हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने भाजपा का दामन थामा, लेकिन 2014 में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए और अगले वर्ष विधानसभा चुनाव जीता।

गैंगस्टर से कथित संबंध और गिरफ्तारी

बीते साल दिसंबर में नरेश बालियान को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब भाजपा की ओर से एक ऑडियो क्लिप सार्वजनिक की गई थी, जिसमें कथित तौर पर गैंगस्टर कपिल सांगवान और बालियान के बीच बातचीत सुनाई दी गई। इस क्लिप के आधार पर उन पर संगठित अपराध के तहत जबरन वसूली समेत अन्य गंभीर आरोप लगाए गए।

कपिल सांगवान उर्फ नंदू पर दर्ज हैं 20 से अधिक मामले

कपिल सांगवान, जिसे नंदू के नाम से जाना जाता है, पर हत्या, वसूली और गैंगवार से जुड़े 20 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह हरियाणा में नफे सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी है और दिल्ली में सुरेंद्र मटियाला और बल्लू पहलवान हत्याकांड में भी उसका नाम सामने आ चुका है। फिलहाल वह पिछले कुछ वर्षों से ब्रिटेन में रह रहा है। उससे पहले वह दिल्ली की जेल में बंद रह चुका है। नीरज बवानिया और मंजित महल गैंग उसके विरोधी माने जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here