दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ रविवार को इंडिया गेट के पास हुए एक विरोध प्रदर्शन के दौरान हालात अचानक बिगड़ गए। प्रदर्शनकारियों ने इलाके में बैरिकेड्स पार करने की कोशिश की और हंगामे के बीच कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया। इस घटना में तीन से चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए RML अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विरोध करने पहुंचे लोग दिल्ली की लगातार ‘बेहद खराब’ हो रही वायु गुणवत्ता पर तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश की याद दिलाई, जिसमें जंतर-मंतर को ही प्रदर्शन के लिए निर्धारित स्थान बताया गया है। इसके बावजूद भीड़ इंडिया गेट क्षेत्र में बैठकर नारेबाजी करती रही।
हिडमा के पोस्टर लेकर पहुंचे प्रदर्शनकारी
नई दिल्ली जिला पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन में शामिल लोग मारे गए नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा के पोस्टर लेकर पहुंचे थे, जिस पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि ये पोस्टर किसने वहां पहुंचाए।
अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को बार-बार समझाया गया कि उनकी वजह से एम्बुलेंस समेत कई जरूरी वाहन फंस गए हैं, लेकिन भीड़ उत्तेजित हो गई और बैरिकेड तोड़कर सड़क पर बैठ गई। इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर मिर्च स्प्रे कर दिया।
डीसीपी (नई दिल्ली) देवेश कुमार महला ने घटना को “अभूतपूर्व” बताया और कहा कि पहली बार प्रदर्शनकारियों ने भीड़ नियंत्रण में तैनात पुलिस के खिलाफ इस तरह का हथकंडा अपनाया है।
आप का केंद्र सरकार पर निशाना
AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने दिल्ली की प्रदूषण स्थिति को “राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल” बताते हुए केंद्र सरकार पर असंवेदनशीलता का आरोप लगाया। उन्होंने एनसीआर के राज्यों के मुख्यमंत्री और पर्यावरण मंत्रियों की संयुक्त बैठक बुलाने की मांग की।
AQI फिर ‘बेहद खराब’, कई स्टेशन ‘गंभीर’ श्रेणी में
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, रविवार को दिल्ली का समग्र AQI 391 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। 19 मॉनिटरिंग स्टेशनों ने ‘गंभीर’ प्रदूषण स्तर रिकॉर्ड किया।
पूर्वानुमानों के मुताबिक, अगले तीन दिन भी शहर की हवा इसी श्रेणी में रहने की संभावना है। सोमवार को हल्के कोहरे और लगभग 25 डिग्री अधिकतम तापमान की भविष्यवाणी की गई है।