फरीदाबाद। दिल्ली के लाल किला विस्फोट मामले में जांच एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। फरीदाबाद पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिसने लाल रंग की इको स्पोर्ट कार को फरीदाबाद के खण्डवाली गांव में पार्क किया था। आरोपी की पहचान फहीम के रूप में हुई है, जो धमाके के मुख्य आरोपी उमर का रिश्तेदार बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली धमाके में उमर ने जिस i20 कार का इस्तेमाल किया था, वह खुद भी उस गाड़ी में मौजूद था। घटना के बाद कार के रूट की जांच की गई, जिसमें यह सामने आया कि संदिग्ध वाहन हरियाणा के फरीदाबाद इलाके में भी देखा गया था। इसके बाद दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। कई दिनों की तलाश के बाद पुलिस ने लाल इको स्पोर्ट कार को खण्डवाली गांव से बरामद कर लिया।
सुरक्षा एजेंसियां कर रहीं हैं फहीम से पूछताछ
जांच में सामने आया कि लाल इको स्पोर्ट कार का मालिक फहीम, आतंकी उमर का रिश्तेदार है। एजेंसियां अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या फहीम का भी इस साजिश में कोई सीधा या परोक्ष संबंध था। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि उसके पास किसी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ तो नहीं था या वह धमाके के समय उमर के संपर्क में था।
ब्रेज़ा कार भी बरामद
इस मामले में दिल्ली पुलिस को तीन गाड़ियों की तलाश थी — i20, लाल इको स्पोर्ट और ब्रेज़ा। धमाके में i20 कार का इस्तेमाल हुआ था, जबकि लाल इको स्पोर्ट और ब्रेज़ा कार की तलाश बाद में शुरू की गई। अब जांच एजेंसियों ने ब्रेज़ा कार को भी बरामद कर लिया है। माना जा रहा है कि यह आतंकी मॉड्यूल बड़े पैमाने पर कार बम धमाके की योजना बना रहा था, लेकिन एजेंसियों की सतर्कता से साजिश का अधिकांश हिस्सा नाकाम हो गया।
फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि लाल इको स्पोर्ट कार फरीदाबाद तक कैसे पहुंची। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि i20 और लाल इको स्पोर्ट, दोनों कारों के पंजीकरण में देवेंद्र नामक व्यक्ति का संबंध जुड़ रहा है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है।