सऊदी अरब में सोमवार देर रात हुए एक भयावह सड़क हादसे ने भारत समेत पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। उमराह यात्रा पर गए तीर्थयात्रियों को लेकर मक्का से मदीना जा रही बस एक डीजल टैंकर से जा टकराई, जिससे वाहन में आग लग गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मदीना के नजदीक मुहरास/मुफरिआत क्षेत्र में हुए इस हादसे में कम से कम 42 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में कई भारतीयों के होने की आशंका जताई जा रही है।

हादसा स्थानीय समयानुसार रात करीब 1:30 बजे हुआ, जब अधिकतर यात्री सो रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस कुछ ही क्षणों में आग की लपटों में घिर गई, जिससे कई लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिल सका। बताया जा रहा है कि कई शवों की पहचान करना भी मुश्किल हो रहा है। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

भारतीय नेताओं ने जताया दुख

दुर्घटना की खबर सामने आते ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह हादसा बेहद दर्दनाक और हृदयविदारक है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि वह तुरंत सऊदी प्रशासन से समन्वय कर मृतकों और घायलों की विस्तृत जानकारी उनके परिवारों तक पहुंचाए और सभी को सहायता उपलब्ध कराए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पोस्ट कर हादसे पर दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मदीना के पास भारतीय नागरिकों के साथ हुई इस घटना से वे अत्यंत दुखी हैं। पीएम मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए बताया कि रियाद स्थित भारतीय दूतावास और जेद्दाह का महावाणिज्य दूतावास स्थानीय अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं और सहायता कार्यों में जुटे हैं।