नई दिल्ली। लाल किले के पास हुए धमाके के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने यात्रियों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। बढ़ाई गई सुरक्षा जांच और सघन तलाशी की प्रक्रिया के चलते अब यात्रियों को रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट पर पहले से अधिक समय लेकर पहुंचना होगा।
संयुक्त पुलिस आयुक्त मिलिंद दुंबरे ने बताया कि सुरक्षा जांच में देरी न हो, इसके लिए यात्रियों को निम्न दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है—
-
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेन के निर्धारित समय से कम से कम एक घंटा पहले पहुंचना होगा।
-
मेट्रो यात्रियों को अपनी ट्रेन के समय से 20 मिनट पहले स्टेशन पर उपस्थित रहने की सलाह दी गई है।
-
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए यात्रियों को उड़ान से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना अनिवार्य किया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, ताकि अंतिम समय की अफरा-तफरी से बचा जा सके और सुरक्षा जांच सुचारू रूप से की जा सके।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशनों, मेट्रो नेटवर्क और एयरपोर्ट टर्मिनलों के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। वाहनों की जांच, लगेज स्कैनिंग और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उन्नत उपकरणों का प्रयोग किया जा रहा है।
दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे यात्रा के दौरान अतिरिक्त समय रखें और जांच प्रक्रिया में सुरक्षा कर्मियों का सहयोग करें। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह सख्ती एहतियाती कदम है, जिसका उद्देश्य राजधानी में किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोकना है।