सीलमपुर हत्याकांड: ‘लेडी डॉन’ जिकरा समेत आठ के खिलाफ चार्जशीट

दिल्ली पुलिस ने अप्रैल 2025 में सीलमपुर क्षेत्र में हुई युवक कुणाल की हत्या के मामले में कुख्यात महिला अपराधी ‘लेडी डॉन’ जिकरा सहित आठ आरोपियों के विरुद्ध आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। यह चार्जशीट हत्या और साजिश सहित कई गंभीर धाराओं के तहत दाखिल की गई है।

घटना अप्रैल माह में तब सामने आई थी, जब सीलमपुर में कुणाल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। जांच में सामने आया कि आरोपी साहिल ने अपने निजी रंजिश के चलते यह वारदात अंजाम दी। पुलिस के अनुसार, साहिल ने अपनी चचेरी बहन जिकरा और दो नाबालिगों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी।

पुलिस ने मामले में कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से पांच पर मुख्य आरोपियों को भागने में मदद और आश्रय देने का आरोप है। लेडी डॉन के नाम से पहचानी जाने वाली जिकरा को पहले ही हिरासत में ले लिया गया था।

22 अप्रैल को कड़कड़डूमा अदालत ने आरोपी साहिल को दो दिन की पुलिस रिमांड में भेजा था, जबकि जिकरा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा गया। पुलिस ने साहिल की पांच दिन की रिमांड की मांग की थी।

मृतक कुणाल की मां ने आरोपियों को कठोर सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा, “मैं चाहती हूं कि सभी आरोपियों को फांसी दी जाए। अगर उन्हें उम्रकैद होती है तो वे जमानत पर बाहर आ सकते हैं। मेरा बेटा निर्दोष था, वह केवल गांधीनगर में काम करता था और किसी गलत गतिविधि में शामिल नहीं था।”

प्रशासन और पुलिस पर पीड़ित परिवार ने भरोसा जताया है कि उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here