इंग्लैंड में बाइक चोरी पर शशि थरूर ने ब्रिटिश म्यूजियम का दिया उदाहरण

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर ने यूके में एक भारतीय इंफ्लुएंसर की बाइक चोरी पर ब्रिटिश शासन को लेकर व्यंग्य किया है, जिससे वे सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं।

मामला मुंबई के 33 वर्षीय इंफ्लुएंसर योगेश अलेकारी से जुड़ा है। उन्होंने मई में अपनी केटीएम बाइक से वर्ल्ड टूर शुरू किया और 17 देशों में 24,000 किलोमीटर की यात्रा के बाद यूके पहुंचे। 28 अगस्त को नॉटिंघम के वोलाटन पार्क में बाइक पार्क करने के बाद जब वे नाश्ता करने गए, तो लौटने पर बाइक गायब थी। बाइक में उनका पासपोर्ट, पैसे और कुछ दस्तावेज भी थे।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस घटना पर थरूर ने कहा कि वे ब्रिटिश म्यूजियम से सीख रहे हैं, जहां भारतीय कलाकृतियों का विशाल संग्रह है। थरूर ब्रिटिश शासन पर व्यंग्य करने के लिए जाने जाते हैं; एक बार उन्होंने कहा था कि ब्रिटिश साम्राज्य में सूरज कभी अस्त नहीं होता क्योंकि अंधेरे में भगवान भी अंग्रेजों पर भरोसा नहीं कर सकते। इंग्लैंड पुलिस अभी तक योगेश की बाइक नहीं ढूंढ पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here