श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी इलाके में देर रात 25-30 हथियारबंद बदमाशों ने एक घर पर धावा बोलकर दहशत का माहौल पैदा कर दिया। बदमाश लाठी, डंडा, तलवार और कुल्हाड़ी लेकर पहुंचे और पहले घर की महिला को पकड़कर जमीन पर पटक दिया। जब दरवाजा तोड़ने में वे सफल नहीं हुए, तो उन्होंने घर पर जमकर पत्थरबाजी की। इस दौरान घर की खिड़कियां-शीशे टूट गए और बाहर खड़ी बाइक और कार समेत अन्य सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
घटना महिला पार्क के पास
पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात करीब 9 बजे अचानक 25-30 युवक उनके घर पहुंचे। दरवाजा खोलते ही 3-4 युवकों ने उन्हें पकड़ लिया और जमीन पर गिरा दिया। शोर सुनकर परिजन दौड़े और किसी तरह बदमाशों को बाहर धकेला। इसके बाद बदमाशों ने घर पर उत्पात मचाना शुरू कर दिया और खुलेआम धमकी दी कि अगर पुलिस को बुलाया गया तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे।
मोहल्ले में अफरा-तफरी
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि दर्जनभर से अधिक युवक हथियार और पत्थर लेकर घर की ओर दौड़ रहे हैं और बाहर खड़ी वाहनों पर भी हमला कर रहे हैं। इस कारण मोहल्ले में लोग डर के मारे अपने घरों में दुबक गए।
पुलिस जांच में जुटी
परिजन किसी तरह पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने में सफल रहे। पुरानी आबादी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। पीड़ित परिवार ने थाने में लिखित शिकायत दी है, लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।