मेरठ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय शुक्रवार को लोकप्रिय अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने उपचाराधीन बीएलओ मोहित चौधरी का हालचाल लिया। अजय राय ने मोहित के परिजनों से बातचीत कर उन्हें हर तरह की सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मोहित के साथ मजबूती से खड़ी है और उनके साथ हुई घटना न केवल पीड़ादायक है, बल्कि यह प्रशासन की लापरवाही और अमानवीय दबाव का संकेत है।

अजय राय ने आरोप लगाया कि प्रदेश में चुनावी व्यवस्था राजनीतिक प्रभाव में संचालित की जा रही है, जिससे बीएलओ जैसे कर्मचारियों को सुरक्षित और निष्पक्ष माहौल नहीं मिल पा रहा। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से काम करने वालों की जान तक खतरे में पड़ रही है, जो चिंताजनक है। कांग्रेस इस मामले को हर स्तर पर उठाएगी और मोहित चौधरी को न्याय दिलाना सुनिश्चित करेगी।

अजय राय के साथ महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, कोऑर्डिनेटर विशाल वशिष्ठ समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

धर्म दिवाकर शर्मा की पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए अजय राय

अस्पताल से निकलने के बाद अजय राय सूरजकुंड भी पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व महानगर अध्यक्ष स्व. धर्म दिवाकर शर्मा की पत्नी प्रभा शर्मा के अंतिम संस्कार में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने सौरभ दिवाकर और गौरव दिवाकर से मिलकर संवेदना व्यक्त की और कहा कि दुख की घड़ी में कांग्रेस परिवार दिवाकर परिवार के साथ खड़ा है।