गुरुग्राम। भोंडसी क्षेत्र के माता कॉलोनी में रहने वाले 28 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने मंगलवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान शुभम मीणा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से राजस्थान के अलवर के निवासी थे। शुभम एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत थे और करीब 20 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर नौकरी कर रहे थे।

पुलिस के अनुसार, शुभम ने छह महीने पहले दिल्ली की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दोनों भोंडसी के पास स्थित माता कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे थे। शुभम वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे और अधिकतर समय घर पर ही बिताते थे। मंगलवार को जब वह लंबे समय तक कमरे से बाहर नहीं आए तो उनकी पत्नी ने तलाश शुरू की। दूसरी मंजिल पर पहुंचने पर उन्होंने शुभम को कमरे की खिड़की से फंदे पर लटका हुआ देखा।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शुभम पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव से गुजर रहे थे और उनका इलाज भी चल रहा था। पुलिस का कहना है कि परिजनों और पत्नी के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।

जांच अधिकारियों ने बताया कि शुभम पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुके थे, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस अब उनके मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।