राजधानी दिल्ली में स्थानीय कारणों और हवा की रफ्तार बेहद कम रहने से प्रदूषण का स्तर लगातार चिंताजनक बना हुआ है। शनिवार को लगातार पांचवें दिन भी राजधानी की हवा ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। सुबह की शुरुआत घने कोहरे, धुंध और स्मॉग की मोटी परत के साथ हुई, जिससे कई इलाकों में दृश्यता काफी कम रही। इसके चलते लोगों को आंखों में जलन और सांस से जुड़ी बीमारियों से जूझना पड़ा।
कम दृश्यता का असर सड़क और हवाई यातायात पर भी साफ नजर आया। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली के अनुसार, शनिवार सुबह राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 376 रिकॉर्ड किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया।
कई इलाकों में 400 से ऊपर रहा एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के सुबह सात बजे के आंकड़ों के अनुसार, आनंद विहार में एक्यूआई 428, अशोक विहार में 412, चांदनी चौक में 410, आईटीओ में 433, जहांगीरपुरी में 425, विवेक विहार में 430, वजीरपुर में 420, मुंडका में 416 और पंजाबी बाग व रोहिणी में 415 दर्ज किया गया। वहीं, अलीपुर में 362, बुराड़ी में 381, डीटीयू में 411 और आरके पुरम में 405 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया।
घना कोहरा बना मुसीबत, ट्रैफिक और उड़ानों पर असर
मौसम विभाग ने शनिवार सुबह घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जबकि 21 और 22 दिसंबर के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक कोहरे से राहत मिलने की संभावना कम है। सुबह और रात के समय अधिक नमी के कारण कोहरे की स्थिति बनी हुई है, जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बताया कि कम दृश्यता से जुड़ी प्रक्रियाएं लागू की गई हैं। फिलहाल सभी उड़ानें सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं, लेकिन यात्रियों को अपनी फ्लाइट की ताजा जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी गई है।