दिल्ली के रोहिणी में स्कूल परिसर में आवारा कुत्तों के मामले ने खतरनाक मोड़ लिया, निगम टीम पर हमला

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-16 में सर्वोदय कन्या स्कूल परिसर में आवारा कुत्ते ने चार-पाँच बच्चों पर हमला किया। इस घटना के चार दिन बाद सोमवार को नगर निगम की टीम कुत्ते को पकड़ने स्कूल पहुंची, लेकिन इसे कुत्ता प्रेमियों ने घेर लिया और हंगामे के बीच कुत्ते को छोड़वा दिया।

इस दौरान भीड़ ने निगम की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और गाड़ी की चाबी व अन्य कागजात भी अपने कब्जे में ले लिए। हंगामे में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं।

पुलिस में शिकायत दर्ज
नगर निगम के वेटनरी ऑफिसर ने 20-25 लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने और कर्मचारियों के साथ बदसलूकी करने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। रोहिणी नगर निगम जोन के उपायुक्त भी खुद केएन काटजू थाने पहुंचे और पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

आरोप और घटनाक्रम
नगर निगम के अनुसार, 14 अगस्त को स्कूल परिसर में सुबह और शाम की शिफ्ट में पढ़ रही दो-तीन छात्राओं को कुत्ते ने काटा। इनमें एक दसवीं और एक बारहवीं की छात्रा शामिल हैं। घायल बच्चों को बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।

स्कूल प्रशासन ने लगातार हमलों के बाद नगर निगम को सूचित किया। तीन दिन के अवकाश के बाद निगम की टीम सोमवार को कुत्ते को पकड़ने स्कूल गई। इसी दौरान टीम एक अन्य मामले में सेक्टर-3 में भी पालतू कुत्ते को पकड़ने पहुंची, जिसने पाकेट बी-10 में रहने वाले वरिष्ठ नागरिक को काटा था।

कुत्ता प्रेमियों का दबाव
दोनों घटनाओं की जानकारी लगते ही कुत्ता प्रेमी सेक्टर-3 और सेक्टर-16 में टीम के पीछे पहुंच गए। उन्होंने गाड़ी को घेरकर दोनों कुत्तों को छोड़ने के लिए दबाव बनाया। भीड़ ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की, गाड़ी के टायर की हवा निकाली और हथौड़े व राड से शीशे तोड़ दिए। इंटरनेट पर वायरल वीडियो में लोग गाली-गलौच और गाड़ी में आग लगाने की धमकी देते दिखे।

शिकायत में आरोप
निगम के वेटनरी ऑफिसर रवीश कसाना ने केएन काटजू थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया है कि कुत्ता प्रेमियों ने कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया और सेक्टर-3 से पकड़े गए कुत्ते को छोड़ने के लिए दबाव बनाया। दबाव में आकर स्टाफ को कुत्तों को छोड़ना पड़ा। गाड़ी स्कूल परिसर से बाहर निकलते ही भीड़ ने इसे घेर लिया, शीशे तोड़े और गाड़ी के औजार व चाबी अपने कब्जे में ले लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here