नई दिल्ली। वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2025 का 20वां संस्करण रविवार को आयोजित किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने मैराथन के प्रतिभागियों को सम्मानित किया। उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने कहा कि वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2005 में शुरू हुई थी और अब 20 वर्षों का सफर पूरा कर चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार 40,000 से अधिक लोग मैराथन में शामिल हुए हैं, जिनमें 10,000 से अधिक महिलाएं शामिल हैं, जो इस कार्यक्रम की लोकप्रियता और सकारात्मक प्रभाव को दर्शाता है।

सक्सेना ने कहा, “प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए ‘फिट इंडिया’ अभियान के चलते लोग खेलों में अधिक भाग ले रहे हैं और स्वस्थ जीवनशैली की ओर बढ़ रहे हैं। यह एक प्रेरणादायक पहल है।”

यह मैराथन दिल्ली में फिटनेस और खेलों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित होने वाले प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है और इसने दशकों में लोगों में खेलों के प्रति जागरूकता और उत्साह को बढ़ाया है।