सोनीपत। शराबबंदी वाले राज्यों में अवैध शराब की सप्लाई कर मुनाफा कमाने वाले शातिर माफिया के एक और नेटवर्क को सोनीपत सीआईए-1 और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में बेनकाब किया गया। पंजाब से बिहार भेजे जा रहे ट्रक में छिपाकर लाई गई 1090 पेटी शराब मुरथल में बरामद हुई। आरोपी ट्रक चालक, गांव खेवड़ा निवासी दीपक उर्फ दीपू, को गिरफ्तार कर लिया गया।
गश्त के दौरान मिली सूचना और नाकाबंदी
सीआईए-1 प्रभारी बीर सिंह ने बताया कि टीम के एएसआई विजेयश्वर अपनी टीम के साथ गोहाना रोड बाइपास पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि पंजाब से दिल्ली की ओर एक ट्रक अवैध शराब लेकर जाएगा। सूचना के आधार पर पुलिस ने भिगान टोल के पास दिल्ली की तरफ नाकाबंदी की।
चावल के कट्टों में छिपाकर ले जा रहे थे शराब
जांच के दौरान चालक दीपक ने बताया कि ट्रक में चावल हैं और सतना, मध्य प्रदेश ले जा रहे हैं। चावल की बिल्टी में 938 बैग और 23,450 किलो का विवरण दिया गया। पुलिस को शक हुआ और ट्रक का तिरपाल हटाकर तलाशी ली गई। सामने आया कि चावल के कट्टों के पीछे शराब की पेटियां छिपाई गई थीं।
बरामद शराब और लाइसेंस की जांच
आबकारी निरीक्षक की मौजूदगी में शराब की जांच की गई, जिसमें रॉयल स्टैग और इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की 1090 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इसमें बोतल, आधा और पाव तीनों प्रकार की शराब शामिल थी। चालक से शराब से संबंधित कोई लाइसेंस या बिल प्रस्तुत नहीं किया जा सका।
ट्रक का मालिक और शराब की मंज़िल
पूछताछ में चालक ने बताया कि ट्रक सिसाना के निवासी नान्हा का है और उन्हें निर्देश दिया गया था कि किसी से पूछे जाने पर केवल चावल होने की बात कहें। पुलिस ने आबकारी अधिनियम और धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
शराब बिहार ले जाई जा रही थी
जांच में पता चला कि शराब बिहार भेजी जा रही थी, जहां शराबबंदी होने के कारण इसकी कीमत कई गुना अधिक थी। ट्रक मोहाली, पंजाब के साहिबजादा अजीत सिंह नगर से रवाना हुआ था। आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि कार्रवाई के बाद अब पूरे नेटवर्क और आर्थिक लेनदेन की पड़ताल की जाएगी।