लाडवा। प्रदेश के भूमिहीन जरूरतमंदों को सरकार की ओर से जल्द ही 100-100 गज के प्लाट उपलब्ध कराए जाएंगे। इन प्लाटधारकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ जोड़कर मकान निर्माण के लिए आवश्यक राशि भी प्रदान की जाएगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को स्थानीय लोगों से रूबरू होते हुए दी।
मुख्यमंत्री सैनी ने लाडवा और बाबैन के दर्जनभर गांवों का दौरा कर जनसभाओं को संबोधित किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन मामलों का तत्काल समाधान संभव है, उसे तुरंत हल किया जाए।
मुख्यमंत्री ने बाबैन, प्रह्लादपुर, बदरपुर, बनी, बूढ़ा और बपदी समेत अन्य गांवों में ग्रामीणों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने काफिले को रोककर सड़क किनारे खड़े लोगों से भी व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना।
सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत अब तक करीब 15,500 परिवारों को 30-30 गज के प्लाट दिए जा चुके हैं। योग्य प्रार्थियों को जल्द ही दूसरी किस्त के रूप में भी 30-30 गज के प्लाट प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार युवाओं के लिए विभिन्न पदों पर सरकारी भर्तियों के माध्यम से नौकरियां उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है।
जलजमाव से प्रभावित किसानों को 116 करोड़ रुपये का राहत पैकेज
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में हुए जलजमाव के कारण फसलें खराब हुई थीं, और किसानों के खाते में 116 करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना और प्रदेश का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना भाजपा सरकार का सर्वोच्च उद्देश्य है।
प्रह्लादपुर और बदरपुर में विकास कार्यों के लिए बड़े अनुदान
प्रह्लादपुर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि महासंग्राम विकास योजना के तहत गांवों में सीवरेज और अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने प्रह्लादपुर में विकास कार्यों के लिए 21 लाख रुपये, हाल के निर्माण के लिए 11 लाख रुपये, और गांव में पीने के पानी की पाइपलाइन के लिए 46 लाख रुपये देने की घोषणा की।
इसी तरह बदरपुर में मुख्यमंत्री ने गांव के विकास के लिए 21 लाख रुपये और पीने के पानी की पाइपलाइन के लिए 43.31 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की। गांव बनी के सरपंच की मांगों को पूरा करने का भी मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया और विकास कार्यों के लिए 21 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।