गुरुग्राम के उद्योग विहार थाना क्षेत्र से लापता हुए युवक की हत्या का मामला छह दिन बाद उजागर हुआ है। आरोपी ने युवक की गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसका शव मोहम्मदपुर झाड़सा गांव के पास जमीन में दबा दिया था।
पीड़ित परिवार ने विक्रम नामक युवक की गुमशुदगी की शिकायत उद्योग विहार थाने में दी थी। वह छह दिन पूर्व गारमेंट एक्सपोर्ट कंपनी में काम पर जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन लौटकर नहीं आया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जब उसी बिल्डिंग में रहने वाले एक संदिग्ध युवक से पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर झाड़सा गांव के पास से शव बरामद कर लिया है। मृतक की पहचान विक्रम के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के नवादा का रहने वाला था और गुरुग्राम के मौलाहेड़ा गांव में किराए पर रहकर काम करता था।
पुलिस ने परिजनों की शिकायत और पूछताछ के आधार पर हत्या से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। उद्योग विहार थाना प्रभारी बलराज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।