हरियाणा के भिवानी जिले के ढाणी लक्ष्मण गांव में 18 वर्षीय मनीषा की निर्मम हत्या कर दी गई। लड़की सोमवार दोपहर के बाद से लापता थी और बुधवार सुबह सिंघानी गांव के खेत में उसका शव बरामद हुआ। मृतका के पिता संजय की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया।
हत्या की घटना से नाराज ग्रामीणों ने दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे 709E और लोहारू-हिसार स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। एसडीएम के आश्वासन के बाद करीब चार घंटे बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ।
जानकारी के अनुसार, मनीषा सोमवार को सुबह घर से खाना खाकर सिंघानी गांव के एक निजी प्ले स्कूल में बच्चों को पढ़ाने गई थी। वह पढ़ाई में होशियार थी और हाल ही में 12वीं कक्षा पास करने के बाद निजी स्कूल में पढ़ाना शुरू किया था। मनीषा आगे नर्सिंग कोर्स करना चाहती थी।
मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच के दौरान लड़की के गर्दन पर धारदार हथियार से वार के निशान और चेहरे पर गंभीर चोटें पाई। मृतका की पहचान उसके पिता संजय ने कपड़े और पैरों के आधार पर की।
परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है और संजय लोहारू में ठेकेदार के पास काम करते हैं। मनीषा परिवार में सबसे बड़ी बेटी थी और अपने भाई-बहन के साथ परिवार का सहयोग करने के लिए पिछले महीने ही बच्चों को पढ़ाने का कार्य शुरू किया था।