गुरुग्राम: अडानी रियल्टी की अल्ट्रा-लक्जरी आवासीय परियोजना ‘वेरिस’ (Veris) ने प्रीमियम प्रॉपर्टी बाजार में हलचल मचा दी है। यह प्रोजेक्ट हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-2, ग्वाल पहाड़ी में विकसित किया जा रहा है और इसकी शुरुआती कीमत ₹20.65 करोड़ तय की गई है। शानदार सुविधाओं और आकर्षक लोकेशन के चलते यह प्रोजेक्ट चर्चा में है।
2030 तक तैयार होगा प्रोजेक्ट
अडानी वेरिस एक हाई-एंड रेजिडेंशियल टॉवर है, जो फिलहाल निर्माणाधीन है और इसे 31 मार्च 2030 तक पूरा किए जाने की योजना है। यह प्रोजेक्ट कुल 4 एकड़ में फैला है और इसमें 34 विशेष 4 BHK स्मार्ट होम्स प्रस्तावित हैं। प्रत्येक यूनिट का आकार लगभग 333.91 वर्ग मीटर है। इसमें अपार्टमेंट्स के अलावा कुछ प्रीमियम प्लॉट्स भी शामिल हैं।
लक्जरी सुविधाओं से लैस फ्लैट्स
फ्लैट्स में बड़ी खिड़कियां, भरपूर प्राकृतिक रोशनी और वेंटिलेशन के साथ आधुनिक डिजाइन का समावेश किया गया है। इन घरों में प्रीमियम फिनिश, मॉड्यूलर किचन सेटअप, अत्याधुनिक बाथरूम फिटिंग्स, वर्टिकल गार्डन्स, साउथ-फेसिंग बालकनी और स्मार्ट होम फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, क्लब हाउस, जिम, स्विमिंग पूल, इनडोर गेम्स एरिया, स्काई लाउंज और लैंडस्केप गार्डन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
कीमतों में अंतर सुविधाओं के आधार पर
हालांकि प्रोजेक्ट की शुरुआती कीमत ₹20.65 करोड़ है, लेकिन फ्लोर लेवल, बालकनी का ओरिएंटेशन और अन्य सुविधाओं के अनुसार कीमतों में अंतर संभव है।
बेहतर कनेक्टिविटी और लोकेशन
गुरुग्राम के इस प्रोजेक्ट की कनेक्टिविटी दिल्ली-एनसीआर से बेहतरीन है। वेरिस, गोल्फ कोर्स रोड से 7 किलोमीटर, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे से 9 किलोमीटर और IGI एयरपोर्ट से NH-48 के माध्यम से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित है। इसके अलावा ASF Insignia SEZ महज 1 किलोमीटर और DLF साइबर सिटी 12 किलोमीटर की दूरी पर है।
प्रसिद्ध स्कूल और अस्पताल पास
परियोजना के आसपास पाथवेज वर्ल्ड स्कूल, स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल और जी.डी. गोयनका वर्ल्ड स्कूल जैसे नामचीन शैक्षणिक संस्थान स्थित हैं। वहीं, मेदांता, फोर्टिस और आर्टेमिस जैसे मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल भी पास ही मौजूद हैं।