कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार पर सरकारी नौकरियों में अनियमितताओं को लेकर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की बीजेपी सरकार ने हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की भर्तियों में भारी धांधली की है और अब इस घोटाले पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है।

चंडीगढ़ में आयोजित एक प्रेस वार्ता में सुरजेवाला ने दस्तावेज दिखाते हुए बताया कि जांच एजेंसियों ने HPSC के तहत हुई पांच अलग-अलग भर्तियों में गड़बड़ी पाए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने यह भी कहा कि आयोग के सचिव ने स्वीकार किया था कि आयोग के दफ्तर से बरामद हुए 1 करोड़ 8 लाख रुपये की राशि HPSC की ही थी।

सुरजेवाला ने सवाल उठाया कि इतनी बड़ी रकम मिलने और अनियमितताएं उजागर होने के बावजूद न तो आयोग के चेयरमैन आलोक वर्मा से पूछताछ की गई और न ही किसी अन्य वरिष्ठ अधिकारी को जांच के लिए तलब किया गया। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि यह पूरा मामला जानबूझकर दबाने की साजिश का हिस्सा है।

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती को लेकर भी उठाए सवाल

कांग्रेस नेता ने असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्तियों को लेकर भी राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 के बाद से कॉलेजों में किसी भी असिस्टेंट प्रोफेसर की नियमित नियुक्ति नहीं हुई है, जिससे छात्र बिना शिक्षकों के पढ़ने को मजबूर हैं।

उन्होंने जानकारी दी कि वर्ष 2024 में 26 विषयों के लिए 2,424 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, जिसमें करीब 1.5 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया। लेकिन जब मई-जून में परीक्षा आयोजित करने की बात सामने आई, तो एक बार फिर प्रक्रिया में गड़बड़ियों की खबरें आने लगीं।

हिसार में धरना दे रहे छात्रों के बीच पहुंचे सुरजेवाला

इन घटनाओं के बीच, सुरजेवाला हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में धरना दे रहे छात्रों से भी मिलने पहुंचे। छात्रों का यह आंदोलन विश्वविद्यालय के एक असिस्टेंट प्रोफेसर राधेश्याम द्वारा कथित लाठीचार्ज की घटना के विरोध में चल रहा है। छात्र वीसी से सार्वजनिक माफी की मांग कर रहे हैं।

सुरजेवाला ने छात्रों को आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भी इस मामले पर छात्रों से संवाद करेंगे। इस दौरान सुरजेवाला ने दो छात्र नेताओं के मोबाइल नंबर लेकर उनसे संपर्क बनाए रखने की बात भी कही।