हरियाणा के ऊर्जा और परिवहन मंत्री अनिल विज ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के “हिंदू राष्ट्र” वाले बयान का खुलकर समर्थन किया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारत शुरू से ही हिंदू राष्ट्र है और इसके लिए किसी बाहरी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है।

विज ने 1947 के विभाजन को धर्म आधारित बताया और कहा कि इस दृष्टि से यह मातृभूमि हिंदुस्तान ही है। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि संकट के समय दुनिया भर के हिंदू भारत की ओर देखते हैं। विज ने लोगों से अपील की कि वे एकजुट होकर बांग्लादेशी हिंदुओं का हौसला बढ़ाएँ।

विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए अनिल विज ने राहुल गांधी को “घूमने के बजाय पढ़ाई पर ध्यान देने” की सलाह दी और तंज कसा कि मनरेगा में राम का नाम जुड़ते ही वे डर कर भाग जाते हैं। वहीं, रणदीप सुरजेवाला पर भी उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें अपनी तुकबंदी सुधारनी चाहिए, क्योंकि मुख्यमंत्री जो कहते हैं, उसे करके दिखाते हैं।