सिटी थाना क्षेत्र में स्थित पुराने बस अड्डे के पास कबाड़ी मार्केट में शनिवार दोपहर लूट की कोशिश को स्क्रैप व्यापारी ने नाकाम कर दिया। तीन हथियारबंद बदमाश दुकान में घुसे थे, लेकिन व्यापारी ने साहस दिखाते हुए न केवल उनका मुकाबला किया, बल्कि उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, कबाड़ी बाजार में पुनीत नामक व्यापारी की स्क्रैप की दुकान है। शनिवार करीब साढ़े तीन बजे तीन युवक स्प्लेंडर बाइक पर वहां पहुंचे। एक ने हेलमेट पहन रखा था जबकि बाकी दो ने कपड़े से चेहरा ढका हुआ था। दुकान में घुसते ही बदमाशों ने लूटपाट की कोशिश की, लेकिन पुनीत निहत्था ही उनसे भिड़ गया। बदमाशों ने हथियार भी निकाले, लेकिन व्यापारी की मुस्तैदी से उन्हें हथियार चलाने का मौका नहीं मिला। संघर्ष के दौरान पुनीत ने उनका हेलमेट और चेहरा ढकने वाले कपड़े भी हटवा दिए। आखिरकार तीनों हमलावर खाली हाथ भाग निकले।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इनमें तीनों हमलावर बाइक पर सवार नजर आ रहे हैं। सिटी थाना प्रभारी राज कुमार ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
पुलिस पर उठे सवाल
इस वारदात ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। खुलेआम बाजार में दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा लूट की कोशिश इस बात का संकेत है कि अपराधियों के भीतर पुलिस का खौफ कम होता जा रहा है। इससे पहले भी शहर के सुभाष चौक सहित कई इलाकों में गोलीबारी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।