नूंह में दो पक्षों के बीच झड़प, लाठी-डंडों से हुई जमकर मारपीट, 12 लोग घायल

नूंहः हरियाणा के नूंह से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां दो पक्षों में ईद के दिन आपसी विवाद हो गया. यह इतना बढ़ा कि झड़प में तब्दील हो गया. जिसमें जमकर लात घूंसे और लाठी डंडे चले. 12 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. बताया जा रहा है कि किसी पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे. देखते ही देखते यह बड़े विवाद में बदल गया. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

ताजा मामला आज बिछोर थाना अंतर्गत तिरवाड़ा गांव का है, जहां पर ईद की नमाज होने के बाद पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से जमकर लाठी – डंडे चले. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. झगड़े में दोनों पक्षों की तरफ से दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनमें एक पक्ष के ज्यादा तो एक कम घायल बताए जा रहे हैं.

झगड़े की सूचना पाकर बिछोर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और झगड़े को शांत कराया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला – पुरुष दिखाई दे रहे हैं. एक – दूसरे पर लाठियां भांजते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि विवाद आगे ना बढ़े इसको लेकर पुन्हाना सदर थाना और पुनहाना सिटी थाना पुलिस बल भी मौजूद रही इसके साथ ही डायल 112 के जवान भी मुस्तैदी के साथ तैनात हैं. जिन्होंने सभी विवाद को पूरी तरह से शांत करा दिया है.

घायलों का इलाज पुनहाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, वहीं जिनकी हालत ज्यादा सीरियस थी उनको नल्हड़ के लिए रेफर कर दिया गया है. घायल हुए जम्मा पक्ष के लोगों ने बताया कि हम अपने परिवार के साथ ईद की नमाज पढ़कर घर लौट रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने हमारे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे हमारे पक्ष के दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि पुरानी रंजिश चल रही है, जिसके चलते यह झगड़ा किया गया है. उन्होंने कहा कि दूसरे पक्ष पर पहले से ही मुकदमे में दर्ज हैं, वो झगड़ालू किस्म के लोग हैं. आए दिन झगड़ा करते रहते हैं, पहले भी हमारे साथ कई बार झगड़ा कर चुके हैं.

वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने बताया कि मामूली कहासुनी को लेकर यह विवाद हुआ है. हमारे भी कुछ लोग घायल हुए हैं. सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे पुनहाना सिटी थाना प्रभारी भरत सिंह ने बताया कि तिरवाडा गांव में झगड़ा हुआ है. जिसके चलते दोनों पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे हैं. विवाद आगे ना पड़े इसको लेकर हम अपनी टीम के साथ सुरक्षा संभाले हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here