गुरुग्राम। जैसे ही नए साल की तैयारियों का मौसम आया है, गुरुग्राम पुलिस ने भी अपने सुरक्षा प्रबंधों को दुरुस्त कर लिया है। विशेष तौर पर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि शराब पीकर कोई व्यक्ति सड़क पर न आए और किसी प्रकार का हादसा या सार्वजनिक उपद्रव न हो।
पुलिस ने शहर के सभी बार और क्लबों को नोटिस जारी कर कहा है कि 31 दिसंबर की रात यहां शराब पीने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जाए। यदि कोई व्यक्ति शराब पीकर वाहन चलाता है, तो इसके लिए बार-क्लब संचालकों को भी जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
डीजीपी ओपी सिंह की सलाह के अनुरूप पुलिस ने कहा कि क्लब और बार में मौजूद बाउसरों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी शराब पीकर गाड़ी न चलाए। इसके लिए ग्राहकों को टैक्सी या सुरक्षित परिवहन का इंतजाम करना होगा। यदि कोई इसका पालन नहीं करता है, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाएगी।
विशेष सुरक्षा तैनाती
एसीपी ट्रैफिक हाईवे सत्यपाल कुमार ने बताया कि शहर के प्रमुख स्थानों पर नाकेबंदी की जाएगी और पार्किंग व सड़क व्यवस्था पर भी विशेष नजर रखी जाएगी। एमजी रोड समेत अन्य व्यस्त इलाकों में यातायात नियंत्रण को लेकर तैयारी की जा रही है।
डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि नए साल की पूर्व संध्या और स्वागत के दौरान करीब 3,000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सभी डीसीपी और थाना प्रभारी स्वयं फील्ड में रहकर सुरक्षा की निगरानी करेंगे। इस दौरान रोड रेज, स्टंट, सार्वजनिक उपद्रव और हुड़दंग पर ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति लागू रहेगी। कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज की जाएगी।