सीआईए और थाना कोसली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 23 दिसंबर को गांव बहाला के निवासी खाद-बीज व्यापारी मोहन की हत्या का खुलासा हुआ है। पुलिस ने जिला हिसार के मोहब्बतपुर निवासी जयप्रकाश उर्फ जयवीर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में जयप्रकाश ने बताया कि वह जेबीएस एग्रो कंपनी का एमडी है और मोहन उनकी कंपनी का पूर्व डिस्ट्रीब्यूटर था। कुछ समय पहले मोहन ने कंपनी से विवाद के बाद डिस्ट्रीब्यूरशिप छोड़ दी थी और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की सैलरी के लिए बार-बार दबाव बना रहा था। जयप्रकाश ने कहा कि इस विवाद के चलते उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मोहन की हत्या करवाई।

पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर पाँच दिन के रिमांड पर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने चार पुलिस टीमें गठित की थीं। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपी भी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे।

घटना 23 दिसंबर की शाम की है। दुष्यंत ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पिता मोहन ट्रेडर्स के नाम से गांव बहाला में दुकान चलाते थे। उसी शाम, एक एंडेवर गाड़ी दुकान के पास रुकी और दो युवक दुकान में दवाई लेने के बहाने घुसे। जैसे ही युवक दुकान में आए, एक ने मोहन के सिर में गोली मारी और जमीन पर गिरने के बाद दूसरे ने भी गोली दाग दी।