हरियाणा के रेवाड़ी के बावल के औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-9 में स्थित एक पेंट बनाने की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। फैक्ट्री के अंदर से आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठती देख वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दमकल विभाग के सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए हैं।
जानकारी के अनुसार पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में वीरवार रात करीब साढ़े 8 बजे के आसपास आग लग गई। गनीमत यह रही कि उस समय फैक्ट्री में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। मौके पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने तुरंत सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना के बाद पहुंची दमकल विभाग की 6 गाड़ियां अभी आग बुझाने का प्रयास कर रही है। अभी आग बुझाई जा रही है।