हरियाणा: रक्षाबंधन पर महिलाओं और बच्चों को रोडवेज बसों में निशुल्क सफर की सुविधा

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं और 15 वर्ष तक की आयु के बच्चों को बड़ी राहत दी है। इस पावन पर्व पर वे हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। परिवहन मंत्री अनिल विज ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।

सरकारी योजना के तहत यह सुविधा न केवल हरियाणा राज्य के भीतर, बल्कि दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाली रोडवेज की साधारण बसों में भी उपलब्ध होगी। महिला यात्रियों और बच्चों को यह लाभ 8 अगस्त दोपहर 12 बजे से लेकर 9 अगस्त की मध्यरात्रि 12 बजे तक मिलेगा, जिससे वे त्योहार के दौरान अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकें।

प्राइवेट बसों की गतिविधियों पर भी नजर

मंत्री विज ने बताया कि उन्हें यह जानकारी मिली है कि कई रूटों पर निजी बसें सरकारी बसों के निर्धारित समय से पहले ही चलने लगती हैं, जिससे यात्रियों का रुख प्राइवेट बसों की ओर हो जाता है और सरकारी बसें खाली रह जाती हैं। इस विषय पर अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे इन मामलों की जांच करें और आवश्यकता अनुसार रूट टाइमिंग में बदलाव पर विचार करें।

नई और इलेक्ट्रिक बसों की खरीद प्रक्रिया जारी

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा नई बसों, विशेष रूप से इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भविष्य में अधिक आधुनिक और पर्यावरण अनुकूल बसें सड़कों पर उतरेंगी।

हर गांव तक पहुंचेगी रोडवेज सेवा

प्रदेश के हर गांव तक सार्वजनिक परिवहन की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सरकार ने योजना बनाई है कि हरियाणा रोडवेज की बसें राज्य के प्रत्येक गांव में चलें। इसके लिए परिवहन विभाग सक्रिय रूप से काम कर रहा है और सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here