पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के जस्टिस राजेश भारद्वाज ने कोसली न्यायिक परिसर का दौरा किया। हाईकोर्ट जज राजेश भारद्वाज ने संबोधित करते हुए कहा कि कानून की पढ़ाई आज सबसे प्रतिष्ठित मानी जाती है, जिसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा ली जा रही है। उसमें भी बड़ी संख्या में लड़कियों का आना यह सूचक है कि हमारी सामाजिक संरचना सकारात्मक दिशा में वृद्धि कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक दृष्टि से रेवाड़ी उनका चौथा जिला है और उनका सबसे अधिक लगाव इसी जिला के साथ हुआ है। राजेश भारद्वाज ने कहा है कि कानूनी व्यवसाय में अब काफी प्रतिभावान महिलाएं आ रहीं हैं, जो केवल अधिवक्ता ही नहीं, न्यायिक अधिकारियों के भी पद पर विराजमान हैं। यह दर्शाता है कि आधुनिक परिवेश में हमारी लड़कियां कितनी तेजी से आगे बढ़ रही हैं। बताया कि बावल में सोमवार को नए न्यायिक परिसर का शिलान्यास किया गया था। यह मामला पिछले काफी समय से लंबित चला आ रहा था। कोसली बार एसोसिएशन द्वारा रखी गई विभिन्न मांगों पर जस्टिस राजेश भारद्वाज ने कहा कि इन पर सहानुभूति से विचार किया जाएगा।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरविंद्र सिंह वधवा ने इस मौके पर कहा कि कोसली बार एसोसिएशन का हमेशा सहयोगात्मक रुख रहा है। बार की यहां जो भी समस्याएं हैं, उनका न्यायोचित समाधान करवाया जाएगा। कोसली बार एसोसिएशन के प्रधान विनय कुमार व अधिवक्ता जयकिशन ढिल्लों ने भी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश का स्वागत किया। एडवोकेट गुरदयाल सिंह, राकेश लांबा, ममता यादव व कैप्टन सुभाष ने भी अपने विचार रखे।
इससे पहले कोसली आगमन पर पुलिस जवानों ने हाईकोर्ट जस्टिस राजेश भारद्वाज को सलामी दी। अधिवक्ताओं ने पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर रेवाड़ी के जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरविंद्र सिंह वधवा, एसीजे सीनियर डिवीजन अशोक कुमार, सीजेएम डा. रेणु सोलखे, सीजेएम अमित वर्मा, जेएमआईसी निशा, एसडीएम विजय कुमार यादव, डीएसपी विद्यानंद, बार एसोसिएशन के प्रधान विनय कुमार, जयकिशन ढिल्लों व रेवाड़ी बार के प्रधान विश्वामित्र यादव आदि मौजूद रहे।