रेवाड़ी रैली में सीएम नायब सिंह सैनी बोले- यह सरकार पूरे प्रदेश की, किसी एक जाति की नहीं

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रेवाड़ी में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी सरकार और जनता के बीच मजबूत संबंधों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसी एक जाति की नहीं, बल्कि पूरे हरियाणा की लगभग पौने तीन करोड़ जनता की है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर यह रैली एक विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह संबंध केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि दिलों का जुड़ाव है। प्रदेश की जनता ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार को नकारकर राष्ट्रहित और राष्ट्रवाद को चुना है। हमारी सरकार आपके विश्वास पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

रेवाड़ी – वीरों की भूमि

रेवाड़ी की ऐतिहासिक भूमिका की सराहना करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि यह कोई सामान्य भूमि नहीं, बल्कि वीरों की धरती है। उन्होंने राव तुलाराम जैसे स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया, जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत को कड़ी चुनौती दी थी।

स्थानीय मुद्दों पर बोले केंद्रीय मंत्री

रैली में उपस्थित केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने क्षेत्रीय समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में भिवाड़ी की औद्योगिक इकाइयों का दूषित पानी धारूहेड़ा में आता है। इसके समाधान के लिए एक रैंप तैयार किया गया था, जिसे तिजारा क्षेत्र के कुछ लोगों ने नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। उन्होंने स्पष्ट किया कि बांध से संबंधित किसी भी तरह की छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मसानी बैराज और सड़क निर्माण पर जताई चिंता

राव इंद्रजीत ने मसानी बैराज में गंदे पानी के छोड़े जाने से उत्पन्न हो रही समस्याओं पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इससे जल जीवन प्रभावित हो रहा है और मछलियों की मौत हो रही है, जिसे गंभीरता से लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने राज्य राजमार्ग विभाग के कार्यों पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है और इसमें सुधार की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने बिना किसी का नाम लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और पूर्व मंत्री राव नरवीर सिंह पर कटाक्ष भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here