कैथल के चंदाना गांव में सुबह सैर के लिए गई तालाब में पैर फिसलने से 23 वर्षीय युवती की मौत हो गई। जैसे ही युवती तालाब किनारे गई तो पैर फिसलकर तालाब में गिर गई और उसकी मौत हो गई। घटना वीरवार को सुबह करीब पांच बजे की है। जानकारी अनुसार गांव निवासी 23 वर्षीय युवती भतेरी देवी जब गांव के लोग अपने पशुओं को नहलाने व पानी पिलाने के लिए तालाब पर लेकर गए तो उन्हें पानी पर युवती का शव दिखाई दिया। ग्रामीणों ने तुरंत इस संबंध में पुलिस को सूचना दी और लड़की के परिजनों को इस बारे में बताया। परिजन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकाला।
ग्रामीणों के अनुसार युवती प्रतिदिन सुबह सैर के लिए तालाब की ओर जाती थी। वीरवार को भी जब सुबह वैसे ही टहलने के लिए गई थी और यह घटना हो गई। जब युवती का शव बाहर निकाला गया तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी गई। ग्रामीणों ने बताया कि इस तालाब की कुछ समय पहले गहराई बढ़ाई गई है। यह 20 फीट के करीब गहरा है।
ग्रामीणों ने बताया कि युवती आईटीआई करने के बाद घर रह रही थी। उनके परिवार में माता पिता के अलावा एक भाई और एक बहन भी है। तितरम थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि इस संबंध में उन्हें सूचना मिली थी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की आगामी जांच कर रही है।