पंजाब से बिहार शराब तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए सीआईए दो की टीम ने 262 पेटी शराब बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने टाटा अल्ट्रा गाडी़ के चालक रमेश कुमार वासी जिला सोलन हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार किया, जो शराब की पेटियों को फर्नीचर की आड़ में पंजाब से बिहार लेकर जा रहा था।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक टाटा अल्ट्रा वाहन में भारी मात्रा में शराब लोड की गई है, जिसे चालक अपने साथियों के साथ पंजाब से बिहार सिलीगुड़ी भेजने की योजना बना रहा था। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाकाबंदी शुरू की और शाहबाद की ओर से आती हुई उक्त गाडी़ को रोका। तो चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि गाडी़ में फर्नीचर के सामान के अलावा शराब भी लोड है, हालांकि उसने शुरुआत में शराब होने से इंकार किया।
टीम को तलाशी लेने पर फर्नीचर के सामान के नीचे से शराब की पेटियां बरामद हुईं। शराब की पेटियों में विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब थी। गाड़ी की तलाशी के दौरान, एक मोटरसाइकिल और पुराने फर्नीचर का सामान भी बरामद हुआ। आरोपी चालक शराब की पेटियों और अन्य सामान के वैध दस्तावेज या अनुमति पत्र नहीं मिल सका, जिससे शराब की तस्करी के बड़े नेटवर्क का अंदाजा लगाया जा रहा है। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।