रामपुर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई करते हुए महिला लेखपाल को जमीन की पैमाइश के नाम पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। घटना से विभाग में हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक, टांडा थाना क्षेत्र के बैजिनी गांव निवासी इनायत अली ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत दी थी कि उनकी जमीन की पैमाइश कराने के लिए लेखपाल 10 हजार रुपये की मांग कर रही थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि लेखपाल ने पांच हजार रुपये एडवांस में देने के लिए कहा।

शिकायत की पुष्टि के बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर कार्रवाई की। योजना के अनुसार इनायत अली पांच हजार रुपये देने के लिए राम विहार स्थित लेखपाल रिचा सक्सेना के आवास पहुंचे। जैसे ही रुपये दिए गए, टीम ने तुरंत छापेमारी कर लेखपाल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी को सिविल लाइंस थाने लाया गया, जहां उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।