हरियाणा के जींद में बुधवार को गैस एजेंसी पर दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने बाप-बेटे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान निर्जन गांव हाल आबाद सेक्टर-11 निवासी सुरेश और उसके बेटे मोहित और नंदगढ़ निवासी लक्ष्य के तौर पर हुई है।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी मोहित ने अपने पिता सुरेश की लाइसेंसी बंदूक से दोनों भाइयों की हत्या की थी। उसने दोनों को नजदीक से गोली मारी थी। इसके बाद वह अपने पिता और साथ लक्ष्य के साथ गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए थे। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन के रिमांड पर हासिल लिया है। आरोपी सुरेश प्रॉपर्टी का काम करता है। वहीं उसका बेटा सिंचाई विभाग में बेलदार है और तीसरा आरोपी लक्ष्य रोडवेज में स्टोर कीपर है।
डीएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि 9 अप्रैल को मृतक सतीश के बेटे मोहित ने पुलिस को शिकायत में बताया था उनकी नया बाइपास सफीदों रोड जींद के पास निर्जन गांव की जमीन में भारत गैस की सत्यम गैस एजेंसी का गोदाम है। उसके परिवार और चाचा दिलबाग का करीब दो साल से आरोपी सुरेश और मोहित समेत अन्य के साथ जमीनी विवाद चल रहा है। कई बार दोनों पक्षों में लड़ाई-झगड़े हो चुके हैं। 8 अप्रैल को उसके पिता सतीश के साथ सुरेश और मोहित ने गैस एजेंसी के गोदाम के पास मारपीट की थी।
9 अप्रैल करीब साढ़े 12 बजे वह अपनी कार से सेक्टर-11 की मार्केट में गया था, जहां पर सुरेश, मोहित और उनके साथ 3-4 अन्य व्यक्ति भी थे। आरोपी सुरेश और मोहित उसपर गोलियां चलाई। उसने किसी तरह खुद को बचाया। इसके बाद आरोपी बाप बेटा उनके गैस गोदाम पर पहुंचे। वह भी पीछे-पीछे गोदाम पर पहुंचा। गैस गोदाम के बाहर उसके पिता सतीश, चाचा दिलबाग, उसका बेटा अनुज बैठे थे। आरोपी सुरेश और उसके बेटे मोहित ने उसके पिता सतीश और चारा दिलबाग पर गोलियां चला दी, इससे दोनों की मौत हो गई।