शहर के पसीना रोड स्थित सचदेव टेक्सटाइल फैक्ट्री में सोमवार देर रात अचानक आग लग गई। आग की तेज लपटें फैक्ट्री में अफरा-तफरी मचा दीं और वहां मौजूद कर्मचारी भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। खुशी की बात रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक फैक्ट्री में रखी मशीनें और कच्चा माल पूरी तरह जलकर खाक हो चुके थे। आग की लपटों और धुएं की वजह से आसपास के इलाके में भी मुश्किल से सांस लेना पड़ रहा था।

फैक्ट्री मालिक मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा ले रहे हैं। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मालिक ने बताया कि नुकसान का सटीक आंकलन अभी किया जा रहा है, लेकिन लाखों रुपये मूल्य का सामान जल चुका है।

पुलिस और दमकल विभाग की टीम इस घटना की जांच में जुटी है। इस हादसे ने इलाके में फैक्ट्री सुरक्षा मानकों और अग्नि सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।