पानीपत: कंबल फैक्टरी में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

कांबड़ी रोड स्थित गोपाल कॉलोनी में एक कंबल फैक्टरी में रविवार सुबह साढ़े नौ बजे के करीब आग लग गई। आग की लपटें और धुआं फैलते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। लगभग चार घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में फैक्टरी की मशीनें और तैयार कच्चा माल पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए।

दमकल विभाग ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी हो सकती है। यह कंबल फैक्टरी, जिसका नाम ड्रीम फर्निशिंग है, मॉडल टाउन के कारोबारी अमित की है। फैक्टरी रविवार के दिन बंद थी, लेकिन अचानक आग ने इसे अपनी चपेट में ले लिया। फैक्टरी से उठे धुएं का गुबार पूरे इलाके में फैल गया, जिससे स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया।

दमकल विभाग की टीम ने आग बुझाने के लिए शुरुआत में चार फायर टेंडर लगाए, लेकिन आग की तीव्रता अधिक होने के कारण छह और फायर टेंडर मंगवाए गए। करनाल, गन्नौर और एनएफएल से भी फायर टेंडर की सहायता ली गई। साथ ही, आग बुझाने के लिए फोम का भी उपयोग किया गया। इस तरह करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here