कुरुक्षेत्र। राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर गांव जिरबड़ी के पास मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से चली गोलीबारी में दो बदमाशों की टांग में गोली लगी, जबकि तीसरे को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी वारदात की योजना बना रहे थे। घायलों की पहचान पंजाब के कपूरथला निवासी सुनील कुमार और अमोश के रूप में हुई है, जबकि तीसरा आरोपी करनाल के घरौंडा का रहने वाला शिवम है।

पुलिस ने मौके से चार हथियार — दो पिस्टल, दो देसी कट्टे — और 16 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बदमाशों के पास भारी मात्रा में असला मिलने से किसी बड़ी वारदात में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम रात करीब 12 बजे एनएच-44 पर गश्त कर रही थी, तभी सूचना मिली कि तीन बदमाश उमरी के आगे करनाल से कुरुक्षेत्र की ओर आ रहे हैं। टीम ने घेराबंदी कर निगरानी शुरू की, लेकिन पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए और तीसरा मौके से भागने की कोशिश में पकड़ लिया गया।

घायल बदमाशों को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क और योजनाओं की जानकारी जुटा रही है।