रोहतक हिमानी हत्याकांड: सीबीआई जांच पर मुख्यमंत्री बोले- दूध का दूध करेंगे

कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी हत्याकांड में पुलिस की जांच से असंतुष्ट हिमानी की मां सविता व भाई जतिन को भाजपा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने शनिवार को रोहतक पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलवाया। सीबीआई जांच की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, चिंता मत करो, दूध का दूध और पानी का पानी करेंगे। 

मुख्यमंत्री को दी शिकायत में सविता ने कहा कि उसकी बेटी हिमानी वैश्य कालेज रोहतक की द्वितीय वर्ष लॉ की छात्रा थी। 28 फरवरी को उसकी हत्या कर शव सांपला के पास फेंक दिया गया। पुलिस ने सचिन नाम के युवक को गिरफ्तार किया है, लेकिन वह पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है। क्योंकि उसकी बेटी की हत्या किसी बड़े षड़यंत्र के तहत की गई है। मामले की सीबीआई जांच करवाई जाए। ताकि जो लोग उसकी बेटी की हत्या व हत्या की साजिश में शामिल हैं, उनको दंड मिल सके। उसके एक बेटे की 2011 में हत्या हो चुकी है। सविता ने कहा कि उसकी आर्थिक हालत भी कमजोर है। बेटा जतिन बेरोजगार है। उसे सरकारी नौकरी दी जाए। 

मुख्यमंत्री ने दिए गहराई से जांच के आदेश
एसपी ने मौके पर ही पुलिस अधिकारियों को बुलाकर कहा कि हिमानी मां ने परिवार को खतरा बनाया है। साथ ही साजिश की बात कही है। मामले की गहराई से जांच कर मुझे रिपोर्ट दें। परिवार को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। एसपी को कहें, अगर बाहर से जांच करवानी है तो वह करवा लें। हिमानी हत्याकांड के पीछे कौन और हैं, सबको बाहर लेकर आएं। जो आरोपी पकड़ा गया है, उससे पूछा क्या उसे किसने कहा कि हिमानी की हत्या करने के लिए। परिवार जांच से संतुष्ट होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here