जाखल गांव में नशे के खिलाफ सक्रियता दिखा रहे सरपंच अर्जुन सिंह को डराने की कोशिश के तहत शनिवार देर रात अज्ञात युवकों ने उनके घर के बाहर खड़े ट्रक में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो युवक एक पल्सर बाइक पर सवार होकर आए और ट्रक के टायरों पर पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए। यह घटना करीब रात 2 बजे की है।
सरपंच प्रतिनिधि दुला राम ने बताया कि ट्रक हमेशा की तरह जाखल कुलां रोड किनारे खड़ा था। रात में कुछ राहगीरों ने ट्रक में आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद पानी का इंतजाम कर ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई। बाद में जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो पूरी घटना की पुष्टि हुई।
गौरतलब है कि इससे पहले भी करीब छह महीने पहले सरपंच के घर पर देर रात पथराव किया गया था। गांव में कुछ असामाजिक तत्व स्मैक, हेरोइन और मेडिकल नशे का कारोबार करते हैं। सरपंच अर्जुन सिंह द्वारा इस पर रोक लगाने के लिए लगातार नशा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है, जिससे तस्कर नाराज बताए जा रहे हैं।
घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। सरपंच ने हाल ही में गांव के लोगों से अपील की थी कि वे नशा विरोधी अभियान में साथ दें और तस्करों के खिलाफ सख्त रुख अपनाएं।