हरियाणा के बल्लभगढ़ में आदर्श सब्जी मंडी के सामने ट्रैफिक विभाग के एक एएसआई और होमगार्ड द्वारा कथित उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। सोमवार रात सिविल ड्रेस में तैनात ट्रैफिक पुलिस के एएसआई राजेश कुमार और उसके सहयोगी होमगार्ड जीतू पर रेहड़ियों को पलटने और सड़कों पर खड़ी दोपहिया वाहनों में तोड़फोड़ करने का आरोप है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों अधिकारियों ने मंडी के पास पहुंचते ही बिना किसी पूर्व सूचना के दो रेहड़ियों को पलटा और स्कूटी व मोटरसाइकिलों को गिराकर क्षतिग्रस्त कर दिया। जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो दोनों ने सार्वजनिक रूप से अभद्र भाषा का प्रयोग किया और धमकियाँ दीं। यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
चौकी में युवक से मारपीट का आरोप
घटना के विरोध में एक दुकानदार जब बस स्टैंड चौकी में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा, तो पुलिसकर्मियों ने कथित रूप से उसे चौकी में ही पीट दिया। पीड़ित युवक गुलशन को गंभीर हालत में बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ से उसे बीके अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के मुताबिक उसके चेहरे पर चोट के निशान और आंतरिक चोटें पाई गई हैं।
स्थानीयों का आरोप: पुलिसकर्मी नशे में थे
स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया है कि एएसआई राजेश नशे की हालत में था और उसकी हरकतें अनुशासनहीनता की श्रेणी में आती हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे यह मामला सार्वजनिक हो गया।
प्रशासन की कार्रवाई
फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल के अनुसार, घटना की गंभीरता को देखते हुए एएसआई राजेश कुमार और होमगार्ड जीतू का तत्काल प्रभाव से एस्कॉर्ट ब्रांच में स्थानांतरण कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है और दोषियों पर विभागीय कार्रवाई की बात कही गई है।